रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत / बडौत
थाना क्षेत्र बडौत ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत कस्बा बडौत पुलिस को एक 03 साल की बच्ची लावारिस हालत में सुबह 8 बजे घूमते, हुए एस आई सतीश कुमार , एस आई महेन्द्र सिंह गौतम व मनीषा शर्मा व अन्जू लांबा को लावारिस अवस्था में सड़क पर घुमती हुईं मिली पुलिस के अथक प्रयास से बच्ची के मां-बाप को ढूंढ पाई तथा बच्ची को उसके मां-बाप को सौप दी गयी