बिनौली: बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में शुक्रवार को एक सहायक अध्यापक व उसके साथ आए तीन अज्ञात युवकों द्वारा तोडफोड करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार शाम कालेज प्रधानाचार्य, शिक्षक व ग्रामीण बिनौली थाने जाकर इंस्पेक्टर से मिले।
बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में
कालेज में जबरन घुसकर एक सहायक अध्यापक, उसकी पत्नी व तीन अज्ञात युवकों पर परिचारक मनोज के साथ मारपीट करने, अलमारी का ताला तोड़कर स्कूल के एसआर रजिस्टर, दो गोपनीय फाइल व अपनी नियुक्ति संबंधी प्रपत्र उठाकर ले जाने व तोडफोड करने का आरोप है। इस बाबत परिचारक ने थाने पर तहरीर दे रखी है। पुलिस अभी जांच कर रही है। उधर प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षक व ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से मिलकर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने मामले की जल्द जांच कर आरोपित व अन्य के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

