रिपोर्ट : प्रदीप श्रीवास्तव


सुनंदन नाम का ये कथित कर्मचारी अस्पताल के कर्मचारियों के सह पर सभी से आए दिन अभद्रता करता है अपने आप को वार्ड ब्वाय बताता है जबकि सूत्रों से पता चला है कि इसके पास कोई डिप्लोमा डिग्री नहीं है और अक्सर रात को इमरजेंसी कक्ष में मौजूद रहकर दूर दराज से आने वाले मरीजों से मरहम पट्टी और इंजेक्शन लगाने के नाम पर यह जबरन फील गुड भी करते हैं अगर कोई विरोध करता है तो यह मारामारी पर भी उतर आते हैं देर रात ऐसे ही एक मामले की जानकारी लेने पर ये कथित कर्मचारी पत्रकार पर भी भड़क गया नाम पूछने पर इस कदर बौखलाया की पत्रकार का मोबाइल उठाकर फेंक दिया। कहां जो करना हो जाओ कर लो सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि ये नशे का आदि है वीडियो में भी देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है मेडिकल कालेज की छवि खराब करने वाले ऐसे युवक आखिर किसकी सह पर अस्पताल में जमे हुए है वीडियो में अवधेश नाम के फार्मासिस्ट का ये नाम पुकार रहा है अवधेश वही मौजूद था लेकिन आया नहीं इस घटना में अवधेश फार्मासिस्ट है और इस घटना में इनकी भी संलिप्तता बताई जा रही है मीडिया के लोगो से इसकदर गुंडागर्दी और बदतमीजी वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे नाम पूछने पर भी वीडियो में अपना नाम नहीं बता रहा है इस मामले को लेकर पत्रकारों ने नगर कोतवाली में एप्लिकेशन देकर करवाई कि मांग की है इसके साथ ही प्रिंसिपल संजय खत्री से बात करने उन्होंने बताया वह लखनऊ मीटिंग में आए हुए है आकर मुलाकात करेंगे फिलहाल उन्होंने ने भी वीडियो देखने के बाद कथित कर्मचारी के ऊपर एक्शन लेने की बात कही है