रिपोर्ट..वसीम
अहरौरा (मीरजापुर)। गुण्डा एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल।
आगामी विधान सभा उप चुनाव (मझवां) के मद्देनजर अहरौरा थाना में बड़ी कार्यवाही करते हुए दिन रविवार को नगर चौकी प्रभारी इन्दुभूषण मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से दिवाकर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया को मल्लाही टोला से गिरफ्तार किया । जो गुण्डा एक्ट का वांछित अभियुक्त है। दिवाकर यादव निवासी अहरौरा खास डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम मे जेल भेज दिया गया।