रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र बडौत मुठभेड़ में 03 लूटरो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल होण्डा सीडी डी्म व एक मोबाईल फोन व एक अवैध तंमचा 315 बोर व एक अन्य मौबाईल फोन बरामद किया दर असल मामला बडौत थाना क्षेत्र का है बडौत थानै पर वादी विनय कुमार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम आचार्य खेड़ा थाना रमाला जनपद बागपत ने सुचना दी की 8 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 730 बजे तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा उससे बावली अण्डरपास मोटरसाइकिल होण्डा सीडी डी्म न017N2878 मौबाईल फोन लूट लिए गए इस संबंध में थाना बडौत पर धारा 309(4) बीएन एस में पंजीकृत हुआ इस कैस की विवेचना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा विकास कुमार, प्रेमपाल सिंह ,भरत सिंह ,अनिल कुमार, मनजीत सिंह पुनिया की टीम इस कैस की जांच सौपी , पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लूटेरे, अनुराग पुत्र रविन्द्र निवासी पट्टी चौधरान कस्बा बडौत व पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना दोघट एवं मोहित पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कान्हड थाना दोघट जनपद बागपत को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल व लूटा हुआ मौबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अवैध तंमचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व एक खोका व घटना में प्रयुक्त एक अन्य मौबाईल फोन बरामद किया