Headlines

बागपत में अधिकारियों का आदेशों का उल्लंघन करना बिनौली थाना प्रभारी को पड़ा भारी कार्यालय में किया गया अटैक

Spread the love

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र बिनौली एसपी के आदेशों का उल्लंघन करना बिनौली थाना प्रभारी एसगिल को भारी पड़ा है। वही एमएस गिल के खिलाफ लगातार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संज्ञान लेते हुए बिनौली थाने से हटकर अपराध शाखा में अटैच किया है। एसपी ने इंस्पेक्टर को सुरक्षा के मद्देनजर कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को छपरौली थाने से बिनौली थाना प्रभारी बनाया गया है देवेश कुमार शर्मा को छपरौली थाने का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर धन प्रकाश को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है। अपराध शाखा से संजय कुमार को थाना साइबर क्राइम भेजा गया है। अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन से क्राइम इंस्पेक्टर छपरौली बनाया गया है इंस्पेक्टर रविंदर को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में अटैच किया गया है बृजेश कुमार को अपराध शाखा से एएचटी प्रभारी बनाया गया है वही एएचटी सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को दोघट थाना प्रभारी बनाया गया है। दोघट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जादौन को आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सभी नवनियुक्त थाना अध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *