रिपोर्ट सुदेश वर्मा
थाना क्षेत्र बिनौली के शक्तिपीठ मंदिर माता शाकुंभरी पर होने वाले जागरण फीता काट कर उद्घाटन किया तथा माता के चरणों में पुष्प अर्पण करें उसके बाद ग्रामीणों की समस्या को सुना ग्रामीणों ने बताया की बडौत से मेरठ का किराया 54 से बढकर 144 रूपये हो गया है हिड्न नदी पर बना पुल जर्जर की बजह से मेरठ जाने बहुत समय लगता हैं समस्या को सुनने के बाद सांसद डा, राजकुमार सांगवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की एक महीने के अंदर हिड्न नदी पर लोहे का अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया जायेगा , उसके बाद पंडित नरेंद्र पाचाल न सांसद को को माता की तस्वीर भेंट की तथा माता के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया इस मौके पर ग्राम प्रधान पति उपेन्द्र धामा, श्रीपाल धामा, कुलवीर धामा, रमेश चौहान, मुकेश धामा, चैनपाल,शोराज धामा, विवेक धामा थाना प्रभारी एम एस गिल हरेन्द्र कस्बा चौकी इंचार्ज निलकान्त आदि शामिल रहे

