रिपोर्ट..वसीम


मिर्जापुर। चुनार पुलिस को मिली बडी कामयाबी।
थाना चुनार क्षेत्र के दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,कर पुलिस ने 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
5 अक्टूबर को भोनू अली पुत्र स्वा0 मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध चुनार क्षेत्र के दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमते समय अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना चुनार मे लिखित तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच मे जुट गयी ।
वही आज थाना चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर थाना चुनार क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ी से ब्लेक मेल व धन उगाही करने वाले गिरोह के 04 सदस्य कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार जनपद मीरजापुर,निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआँ थाना पडरी जनपद मीरजापुर,.लवकुश यादव पुत्र विराहु यादव निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके से 02 मोटर साइकिल व 02 मोबाइल फोन बरामद भौ किया।
पूछताछ मे गिरफ्तार लोगो ने बताया की हम लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है। तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है । इस प्रकार का कार्य पूर्व में भी हम लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार
किया गया है ।