रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बिनौली / बागपत
छपरौली विधानसभा के बिनौली मे मलकपुर गन्ना समिति के डेलिगेट का चुनाव हुआ जिसमें भागमल धामा व विकास थाना एवं महिपाल के बीच मुकाबला था मलकपुर गन्ना समिति डेलिगेट चुनाव में भागमल पुत्र ज्ञान सिंह को 309 वोट प्राप्त हुएं तथा विकास पुत्र सोहनवीर को 302 वोट प्राप्त हुएं तथा महिपाल को 69 वोट प्राप्त हुएं जिसमें भागमल व विकास विजयी हुए दोनों का बिनौली गाँव में पहुचने पर ढोल नगाड़ो से व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर ग्राम प्रधान उपेन्द्र धामा प्रशांत धामा एडवोकेट श्रीपाल धामा गगन धामा डी के चौहान टिल्लू धाम अक्षय धाम आकाश धामा विवेक धामा आदि