बागपत/ तहसील बागपत / सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के चौथे दिन वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के नियमों को समझाया गया और इस मौके पर नेत्र शिविर का भी आयोजन हुआ जिसमें बागपत आरटीओ राघवेंद्र सिंह पहुंचे और वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाएं और इस दौरान चिकित्सकों ने वाहन चालकों की निशुल्क आंखों की जांच की और उन्हें चश्मा वितरण कर दवाइयां भी वितरित की गई इस मौके पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर संजीव शर्मा की टीम ने निशुल्क वाहन चालकों की आंखों की जांच की और आरटीओ राघवेंद्र सिंह ने सभी को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और कहा कि कोई भी व्यक्ति रोड सेफ्टी को लेकर लापरवाही ना करें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें और वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही वाहनों को चलाएं। इस मौके पर आरटीओ राघवेंद्र सिंह, डॉ संजीव शर्मा, परिवहन विभाग से संजीव शर्मा व परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे


