रिपोर्ट..वसीम
अहरौरा(मिर्जापुर)। अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी केएम चंदा 63 वे राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतने के बाद घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत।
आज अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव की रहने वाली केएम चंदा के घर पहुंचने पर सोनपुर हनुमान मंदिर के पास किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह और सोनपुर के स्थानीय ग्रामीणों ने माल्यार्पण का स्वागत किया।
केएम चंदा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वही कार्यक्रम में लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि केएम चंदा ने गांव की पथरेली सडको पर दौड कर अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। यह इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है इसके लिए जितना भी प्रशंसा की जाए वह कम है यह गांव का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है चंद कदम दुर ओलंपिक में क्वालीफाई ना कर पाने का आज भी हम लोगों को दुख है हम लोग अपेक्षा रखते हैं कि 2028 के ओलंपिक में गांव की चंदा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आयेगी।
वही चंदा को संभ्रांत लोगों ने आर्थिक मदद भी किया और आगे मदद करने का आश्वासन भी दिया। किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम चंदा से अपेक्षा रखते है कि इस बार आप ओलंपिक जीतकर देश का नाम रोशन करें. जिससे गांव के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बन सके।
आपको बता दे कि केएम चंदा एक गरीब परिवार से आती है, जो गांव से निकलकर ओलंपिक मैं प्रतिभा किया है। परंतु कुछ कदम दुर रह गई जिससे उनको आज भी ओलंपिक में क्वालीफाई न करने का दुख है।
केएम चंदा देश के कई अंतरराष्ट्रीय एथलीट खेल में स्वर्ण,रजत तक जीत चुकी है।
वही केएम चंदा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे गांव में मेरे लोग मेरा सम्मान कर रहे हैं, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। वही आगे की ओलंपिक की तैयारी पर कहा कि बहुत डिफिकल्ट है लेकिन प्रयास करूंगी की ओलंपिक में प्रतिभाग करूं।
और कहा कि सरकार की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिल पा रहा है ,लड़कियों और महिलाओं के लिए कहा कि आज लड़कियां खेल के माध्यम से कहां से कहां पहुंच गई मेहनत से ही सफलताएं और ऊंचाइयां मिलती हैं। गांव से लेकर ओलंपिक तक का सफर का भी जिक्र किया।
वही कार्यक्रम का संचालन किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद सिंह,धर्मेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश केशरी नगर पालिकाध्यक्ष अहरौरा ,नीरज पाण्डेय, कंचन फौजी,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह पटेल, कुषुम पटेल,चौधरी रमेश सिंह,गेदा लाल सिह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


