Headlines

बाल विकास विभाग की शिकायत पर मौके पर पंहुचकर सीडीपीओ ने की जांच

Spread the love

रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। जिलाधिकारी के आईजीआरएस में की गयी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश पर विकासखंड मौदहा के ग्राम मसगवां से प्राप्त आइजीआरएस शिकायत की जांच के लिये सीडीपीओ प्रीति भिलवारे ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता संदीप ने बताया कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती गीता की शिकायत की थी कि वह अपने घर से ड्राई राशन का वितरण करती है। साथ ही बच्चों को केंद्र पर पढ़ने लिखने की कोई व्यवस्था नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कभी कभार ही आंगनबाड़ी केंद्र आती है शेष दिवस में अपने घर से ही केंद्र का संचालन करती है। इस शिकायत की जांच में पाया गया है कि शिकायत में सत्यता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा कोई भी अभिलेख मौके पर नहीं दिखाए गए। शिकायतकर्ता की बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाने की मांग पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को निर्देश दिये गये हैं कि दो दिन में सभी बच्चों का वजन पुनः लेकर सभी बच्चों का चिन्हांकन करें। साथ ही ड्राई राशन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र से ही करे। अभिभावक व मात्र समिति की बैठक, ट्रिपल ए की बैठक व ग्राम पोषण समिति की बैठक कर सामुदायिक गतिविधियों का अपने केंद्र पर नियमानुसार आयोजन करे। सीडीपीओ ने निर्देशित किया है कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा एक सप्ताह में सुधार नहीं लाया जाता तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगीं। जांच के दौरान मुख्य सेविका श्रीमती सुधा द्वारा शिकायतकर्ता को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मौदहा में आने के लिए विवश करने व बिना मौके पर जाये जांच को पूर्ण दर्शाते हुए निस्तारण हेतु प्रस्तुत करने पर मुख्य सेविका श्रीमती सुधा को भी एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान शिकायतकर्ता संदीप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती गीता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *