रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत






बागपत/ तहसील बागपत/ राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज बागपत के खेड़की गांव में पहुंचकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता और पौधारोपण के लिए जागरूक किया।
देशभर में स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता) अभियान की शुरुआत हो रही है यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है बागपत में शुभारंभ करने के लिए राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी पहुंचे जहां खेड़की गांव में उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और पौधारोपण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और पौधारोपण के प्रति भी जागरूक किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा की जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा के सभी को स्वच्छता मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना चाहिए देश हमारा स्वच्छ होना चाहिए कहीं भी गंदगी ना हो इस बात का सभी ध्यान रखें और स्वच्छता पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। स्वच्छता पकड़ने के शुभारंभ में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय और बीजेपी के स्थानीय नेता, ग्राम प्रधान आशीष शर्मा खेड़की, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।