अमरोहा पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद, रेंज मुरादाबाद एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा आगामी उ0प्र0 पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम व विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

Spread the love

संवाददाता डाॅ प्रथम सिहं

आगामी उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरदाबाद मुनीराज एवं पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर अमरोहा में बने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त महोदय द्वारा अमरोहा नगर के कुन्दन इंटर कॉलेज अमरोहा, आईएम इन्टर कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संसाधनों का विधिवत जांच किया गया तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम अमरोहा पर सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा को त्रुटिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रत्येक पहलूओं की जांच कर संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने तथा परीक्षा के उपरान्त वापस अपने गन्तव्य स्थलों तक लौटने के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखी जाए । विभिन्न परीक्षाओं के दौरान पकड़े गये परीक्षा लीक करने वाले/साल्वर गैंग असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण करते हुए उन पर सतर्क दृष्टि बनाये रखी जाये । परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर आवश्यकतानुरूप समुचित पुलिस बल उपलब्ध कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धी प्रभावी कार्यवाही की जाए । परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आई0टी0 गैजेट्स एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रखने हेतु निर्देशित किया गया । परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश स्थलों पर अभ्यर्थियों की तलाशी में सहयोग हेतु पुलिस कर्मी (महिला/पुरुष कर्मी) तैनात कर दिये जाए । परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कापी मशीन की दुकानों/साइबर कैफे/मोटरसाइकिल स्टैण्ड आदि के आस-पास आवश्यक चेकिंग की जाए । परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल (पुरूष/महिला) की व्यवस्था तथा प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये । रेलवे मेट्रो स्टेशन एवं बस/टैक्सी स्टैण्ड पर भीड़ नियंत्रण हेतु पूर्व में कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए । अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया जाए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी धनौरा स्वेताभ भास्कर आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *