रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती


हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सिसोलर मार्ग में बिरखेरा बदनपुर के मध्य बाइक सवार दो सगे भाइयों से असलहा के दम पर लूट को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। चारों लुटेरे नाबालिग हैं। पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद किया है।
सिसोलर गांव निवासी विशंभर सिंह और जितेंद्र सिंह गत रविवार को तड़के सुमेरपुर आते समय बदनपुर बिरखेरा के बीच बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट लिया था। विशंभर को लखनऊ जाना था। जिसे उसका छोटा भाई जितेंद्र छोड़ने आ रहा था। बदमाशों ने दोनों को जमकर पीटने के बाद नगदी, मोबाइल, बैंक पासबुक, चेक बुक, आधार कार्ड, कपड़े सहित जरूरी अभिलेख छीनकर दोनों भाइयों को लहुलुहान कर दिया था। जिन्हें पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया था।
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों की बिरखेरा मोड़ के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों ने घेरकर चारों को पकड़ लिया। चारों आरोपियों में दो की उम्र 17 और दो की 15 साल है। इनके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस लूटे गये 12500 रुपये, एक पिट्टू बैग, पांच शर्ट, तीन पैंट, एक लुंगी, चेक बुक, आधार कार्ड और लूट में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद की गयी हैं।
सीओ ने बताया कि चारों बांदा के जसपुरा के ग्राम गडरिया में गत 17 अगस्त को साथी के जन्मदिन पार्टी के बाद वहीं रुके हुये थे। 18 अगस्त की रात शराब पीकर सुमेरपुर की तरफ आए थे। यहां से चारों एक युवक को छोड़ने अरतरा जा रहे थे। तभी बिरखेरा बदनपुर के पास दो लोग बाइक से सिसोलर की तरफ से आते दिखे तो इन्होंने लूटपाट की। बाल अपचारियों में दो बांदा के जसपुरा क्षेत्र के, एक मौदहा के अरतरा और एक सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव का रहने वाला है। इनको जेल भेजा जा रहा है।