TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन बहाली 1 अप्रैल 2005 से पूर्व से नियुक्त शिक्षकों से पुरानी पेंशन योजना का विकल्प पत्र प्राप्त करने 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान, अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आये शिक्षकों के वेतन भुगतान, वित्त एवम्ं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा GPF लेखा पर्ची न उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों के 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के पुलिस सत्यापन तथा ऑनलाइन सेवापुस्तिका तत्काल पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने 7 सूत्रीय मांगपत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती को सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराई गयी समस्याओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विचार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अश्वासन दिया गया। इस दौरान मंत्री सत्यप्रकाश वर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जनार्दन यादव, मनोज यादव, सुनील शुक्ल, गंगाराम यादव, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।