Tni 24 संवाददाता मनोज जौहरी के साथ सुधीर कुमार।


कंपिल / कायमगंज।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फैली बीमारियों की रोक थाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा. शोभित कुमार के निर्देशन में स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अखिलेश, फार्माशिस्ट व वार्ड व्याय टीम के साथ शाहपुर गंगपुर, इकलहरा, बहबलपुर में स्वास्थ परीक्षण कैंप लगाया गया। जहां शाहपुर गंगपुर में 35, इकलहरा में 41 व बहबलपुर में 28 मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, आंख में संक्रमण, खुजली के मरीज मिले। जिसका परीक्षण कर दवाईया दी गई। इस दौरान अधीक्षक ने ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि उवाल कर ठंडा कर पानी पीएं। वासी भोजन सामिग्री न खाएं । जिन स्थानों पर पानी भर कर ठहर गया है ऐशे स्थानों पर ना जाएं । आयोजित शिविर में 104 लोगों का परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।