Headlines

बागपत के बली गांव में वन विभाग के द्वारा शहीदों के नाम काकोरी शहीद स्मृति वाटिका बनाई गई

Spread the love

देश पर जान न्यौछावर करने वाले नौजवानों की स्मृति में शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बागपत के बाली गांव में वन विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्य वन मंत्री केपी मलिक उपस्थित हुए उन्होंने काकोरी शहीद स्मृति वाटिका बाली में आम का पौधा लगाया ,मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन एन के जानू उपस्थित रहे। माननीय प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा बताया गया की काकोरी शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों की स्मृति में 101 पौधों का पौधारोपण किया गया जिसके अंतर्गत आम अमरूद जामुन नाशपाती इत्यादि प्रजातियों के पौधे लगाए गए |शहीदों की याद में लगाए गए यह पौधे दिन प्रतिदिन जितनी वृद्धि करेंगे उतना ही हम शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि और अपने मन के भाव अर्पण कर पाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट करके की गई उसके बाद माननीय मंत्री केपी मलिक ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अनमोल उपहार है और जिस तरह से हम शहीदों की श्रद्धांजलि हेतु पौधारोपण कर रहे हैं। वह हमारी प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित की जाएगी।। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिसमें श्री शोलाल जी _टटीरी
भंवर सिंह टटीरी ,सदा राम (ब्राह्मण पुट्टी ), लाछीराम राम (टटीरी ), सुखपाल (निरोजपुर गुर्जर )श्री ओमपाल सिंह (हजूराबाद घड़ी ) भोले राम (बली) राजेंद्र सिंह जिनके स्थान पर उनके भाई श्री सेंहसरपाल जी को शॉल एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया अंत में माननीय प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सरवन कुमार ,क्षेत्रीय वन अधिकारी बड़ौत सुरेंद्र कुमार एवं बागपत रेंज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *