TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत दहावर कला में बने बांध पर पहुंचकर पेट्रोलिंग कर जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि दहावर कला में अपरन, बोल्डर स्लोप पिचिंग और ब्रिक रोरा कटर का कार्य प्रगति पर है। उन्होने सम्बन्धित अभियन्ता को निर्देश दिया कि बांध पर गुणवन्तापूर्ण ढंग से समयान्तर्गत युद्धस्तर पर कार्य कराकर पूर्ण किया जाए। जिससे जल स्तर बढने से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना तथा सड़क आदि के सम्बन्ध में उनकी समस्याएं भी सुनी। जिस ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बन्धे के निकट कुछ घर बसे है, जहां पर बरसात में जल भराव के कारण सड़क पानी भर जाता है , जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि इसकी जांच कराकर तथा सड़क की नपाई कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, बाढ़ कार्य खंड के सम्बन्धित अभियंता मौजूद रहे।