Tni 24 रिपोर्ट मनोज जौहरी।


फर्रुखाबाद।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए 9 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। आरक्षी मोहित कुमार का थाना अमृतपुर से वाचक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, आरक्षी निशान्त खैवाल का थाना कमालगंज से सोशल मीडिया सेल,आरक्षी सौरभ कुमार का थाना कादरीगेट से सोशल मीडिया सेल के लिए तबादला किया गया है। आरक्षी प्रिन्स कुमार का थाना शमसाबाद से गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक,आरक्षी अनुज कुमार का कोतवाली फर्रुखाबाद से नैफिस कार्यालय,मुख्यआरक्षी भोलाराम का थाना राजेपुर से अंगुष्ठ छाप कार्यालय स्थानांतरण किया गया है।
महिला मुख्य आरक्षी सरिता की पुलिस लाइन से थाना मेरापुर में महिला मुख्य आरक्षी शबाना बानो की पुलिस लाइन से थाना मेरापुर में एवं मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार की थाना जहानगंज से कोतवाली फतेहगढ़ में पैरोकार पद पर तैनाती की गई है।