रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत



बागपत / तहसील बडौत/ बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनोली में बुधवार को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें स्कूल संस्थापिका संतोष चौधरी ने कामना शर्मा को प्रथम, शालू शर्मा को द्वितीय, अंजली रावत को तृतीय चुना
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर शिवानी चौधरी ने तीज उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक है हम सभी को त्यौहार को मिल जुल कर एक साथ मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि त्योहार के माध्यम से हम एक दूसरे से अपने विचार साझा करते हैं प्रधानाचार्य मीनू सिरोही ने कहा कि भारतीय संस्कृति उमंग वह उत्साह का पर्व है जिसमें लड़कियां और महिलाएं झूला झूलती हैं इस समय प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छाई होती है इसीलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है