रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत




बागपत/ तहसील बागपत / डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एडीएम पंकज वर्मा ने आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान अभिलेखों का रखरखाव कार्यालय की सफाई व्यवस्था जांची इस दौरान एडीएम ने कार्यालय में आने वाले लोगों से बातचीत की और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। एडीएम ने सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने और सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई है अधिकारियों को कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। इस मौके पर एडीएम राजस्व/ वित्त आरटीओ राघवेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।