पुलिस ने बहला फुसलाकर ले जाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार छात्रा बरामद




रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
बागपत / तहसील बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के बिनौली गांव से रविवार शाम लापता हुई छात्रा की बरामदगी को लेकर दुकानदारो ने सोमवार को अपनी दुकानों को बंद कर थाने के बाहर कई घंटे तक धरना दिया। उधर पुलिस ने छात्रा को बरामद व उसे बहला फुसलाकर ले जाने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बिनौली गांव निवासी एक दुकानदार की पुत्री कक्षा सात की छात्रा है। रविवार शाम वह घर से दवाई लेने गई थी। देर शाम तक वापस नही लौटने पर परिजन ने तलाश शुरू की। पता नही चलने पर थाना पुलिस को सूचना दी तथा देर रात नौकर व उसके एक साथी पर बहला फुसलाकर ले जाने का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल लोकेशन के आधार देर रात शामली जनपद में कई जगह दबिश देकर कई को हिरासत में लिया। छात्रा की बरामदगी को लेकर
दुकानदारो ने सुबह बाजार बंद कर दिया तथा थाने के बाहर धरना देकर बैठे गए। करीब तीन घंटे तक धरना चलता रहा। सीओ हरीश भदोरिया धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाया तथा छात्रा को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया। फिर भी धरना जारी रहा। इसी दौरान छात्रा व दोनों युवकों के हादसे में घायल होने व थाना भवन के एक अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद थाने से पुलिसकर्मियों का एक दल थाना भवन के लिए रवाना हो गया। यह जानकारी जब स्वजन व ग्रामीणों को मिली तब जाकर धरना समाप्त किया। पुलिस छात्रा को व दोनों युवकों को लेकर थाने आ गई। स्वजन ने बताया कि दोनों युवक छात्रा को कुछ सुंघाकर ले गए थे।