Headlines

बरनावा की तपोभूमि पर श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को अतिश्यकारी चंदप्रभ भगवान का मासिक मस्तकाभिषेक बड़ी ही धूमधाम

Spread the love

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ तहसील बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र केबरनावा की तपोभूमि पर श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर मैं रविवार को अतिश्यकारी चंद्र प्रभु भगवान का मस्तकाअभिषेक बडी़ ही धूमधाम के साथ भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। जिसमें स्थानीय समाज एवं बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। इस पावन पुनीत अवसर पर सर्वप्रथम मेरठ से आये श्री मनोज जैन, अशोक जैन, सर्वेश जैन (नमकीन वाले )के परिवार ने भगवान् के महाभिषेक का पुण्यार्जन प्राप्त किया । इसके उपरांत मंदिर जी में उपस्थित सभी भक्तगणों ने भगवान् का महाभिषेक किया । महाभिषेक के उपरांत चमत्कारी दिव्य शांतिमंत्रों के साथ भगवान् के मस्तक पर, विश्वशांति की कामना के साथ शांतिधारा की गयी। शांतिधारा में भगवान के दाहिने ओर से श्री अशोक कुमार सर्वेश जैन सुबोध जैन परिवार ने एवं भगवान के बायीं ओर शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री श्री नरेश चंद जैन, दीपक जैन, अक्षत जैन सरधना परिवार ने प्राप्त किया। मार्जन के बाद आये हुए श्रद्धालुओं भगवान की भक्ति की।
प्रथम आरती सविता जैन मेरठ ने प्राप्त की।
पंडित प्रमोद जैन शास्त्री ने कहां अष्टम तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान की भक्ति करने से हमारे जीवन मे शांति शीतलता की स्थापना होती है। अनेक प्रकार के रोग शमन हो जाते है। आचार्य श्री सामंत भद्रचर्य स्वामी के द्वारा शंभू स्तोत्र मे विशेष भक्ति की गयी है। जिस समय आचार्य श्री ने भक्ति की।
धवल चंद्रप्रभु की प्रतिमा प्रगट हुई थी।इस समय हम अपने कर्मो का विसर्जन करने हेतु केवल जिन प्रतिमाओं की अभिषेक के नाम से प्रचलित है। हमें अपने जीवन में भगवान का मास्कभिषेक करना चाहिए।
बड़े ही सौभाग्य से भगवान का अभिषेक मिलता है।
आयोजन में क्षेत्र के अध्यक्ष जीवंधर जैन, महामंत्री पंकज जैन, पवन जैन,भागचंद जैन,संदीप जैन,हंस जैन,अशोक जैन,आदि सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *