रिपोर्ट..वसीम



अहरौरा,(मिर्जापुर)।प्रतिभावान छात्रों एव नशा मुक्ति के लिए लोगों को किया गया सम्मानित। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को दिया गया साइकिल,कुल 53 बच्चों को किया गया सम्मानित।
मिर्जापुर जनपद के अहरौरा इमलिया चट्टी बाजार में स्थित मां राजवती लान में रविवार को बाबा सोमनाथ निशुल्क जीनियस विद्यार्थी नशा मुक्ति व्यक्ति पुरस्कार समारोह का आयोजन एस के कनौजिया द्वारा किया गया।
जिसमें तहसील के मेधावी 53 विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया । प्रदेश एव जिले में स्थान रखने वाले चार बच्चों को साइकिल एव हेलमेट देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया ।
अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में हेलमेट प्रदान किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र मे जो व्यक्ति नशा मुक्ति किया है उसको भी समाजसेवी एस के कनौजिया द्वारा सम्मानित किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटर की परीक्षा में जिले में दूसरा एव प्रदेश में दसवां स्थान रखने वाली रिया सिंह, हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले कृष सिंह, तीसरा स्थान रखने वाले अंकित यादव, एव पियूष कनौजिया को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही 49 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार हेलमेट देकर हेलमेट की महत्ता एव जीवन की सुरक्षा के विषय में बताया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा की बच्चों को संस्कार वान बनने एव माता पिता सहित बड़ो की इज्जत एव सम्मान करने का संदेश दिया। साथ ही लोगों से अपील किया की समाज में ऐसे काम करें जो नशा से दूर रखे और समाज को नशा मुक्त बनाए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सकल सिंह, संचालन सभापति सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि रामदुलार सिंह पराया ने कहा कि सभी लोग ऐसे कार्य का सराहना करें, जो आज शिवकुमार कनौजिया ने किया है। जो समाज में नया संदेश दे रहे हैं, सभी समाज के लोग नशा मुक्त हो और अपने बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा दे । जो देश एव समाज का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के साथ जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर, डॉक्टर देवी प्रसाद सिंह, राजेश कुमार नवल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।