Headlines

अज्ञात वाहन की टक्कर से दूसरे बाइक सवार की मौत के बाद रविवार को दोनों का हुआ पोस्टमार्टम

Spread the love

ममेरी बहन के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोनों दोस्त

रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। बीती रात नेशनल हाईवे 34 पर नरायनपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत के बाद दूसरे गंभीर घायल युवक की भी मौत हो गयी। रविवार को दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए। परिजन शवों को लेकर बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। जान गंवाने वाले बाइक सवार युवक ममेरी बहन की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना की सूचना ननिहाल पहुंचते ही जन्मदिन की पार्टी में मातम छा गया।
बांदा शहर के बलखंडी नाका निवासी शब्बीर पुत्र सद्दीक अपने दोस्त परवेज के साथ बाइक से देर शाम बांदा से ममेरी बहन अमन की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए रमईपुर के लिए निकले थे। रात करीब 8.30 बजे इन दोनों की बाइक में नरायनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और दोनों को रौंदता हुआ भाग निकला। इस घटना में परवेज की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि शब्बीर ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जैसे ही घटना की सूचना रमईपुर के साथ बांदा पहुंची तो दोनों जगह पर कोहराम मच गया। जन्मदिन की खुशी मातम में तब्दील हो गई। मृतक शब्बीर के मामा अशरफ अली ने बताया कि छोटे भाई मस्तान अली की पुत्री अमन की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने भांजा शब्बीर अपने दोस्त के साथ आ रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गए। बताया कि शब्बीर की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी नेहा आठ माह की गर्भवती है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *