जिलाधिकारी ने टयौढी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

Spread the love

ब्यूरो चीफ वीरेंद्र तोमर ।

बागपत।
बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम पंचायत टयौढी पहुंचकर हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कोई भी मरीज पहुंच कर वहां तैनात सी एच ओ के द्वारा ई संजीवनी के माध्यम से विशेष चिकित्सकों से भी परामर्श ले सकते हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 14 तरह की जांच की जाती हैं और 58 तरह की दवाई उपलब्ध रहती हैं जिससे कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर से बेहतर प्राप्त हो सके जिससे व्यक्ति को छोटी सी समस्या के लिए बाहर न जाना पड़े जिलाधिकारी द्वारा निरंतर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण किये जा रहे हैं जिसके क्रम में आज उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर टयौढी में उपस्थिति पंजिका देखी और ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया ।
शासन ने हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर का नाम परिवर्तित करते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम रखा गया है ।
सरकार द्वारा अनटाइट फंड से आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिए 1 वर्ष के लिए 45000 रुपए की धनराशि प्राप्त होती है जिसमें सी एच् ओ व ग्राम प्रधान का संयुक्त खाता होता है जिसमें टयौढी ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी पैसा खर्च नहीं किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी ने अन टाइट फंड की जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि यह स्थिति अन्य सभी आरोग्य मंदिरों पर भी लागू होगी जिन ग्राम प्रधानों ने इसमें लापरवाही की है उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सरकार द्वारा जिस मद में जो धनराशि मिलती है उसका सही तरीके से सदुपयोग किया जाए आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर व्यवस्थाएं सही मिली सी एच् ओ विक्रांत मौजूद मिले एएनएम सेंटर फंक्शनल नहीं था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त और इसमें कार्य करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन 244 ग्राम पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर से संबंधित जो समस्याएं हैं उन्हें अगले तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें जिससे कि व्यवस्थाओं में और बेहतर से बेहतर सुधार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *