बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘जिला महिला चिकित्सालय में हुआ आयोजन।

Spread the love

रिपोर्टर वीरेंद्र तोमर।

बागपत।
जिला महिला चिकित्सालय जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत नवजात बच्चियों का बड़े हर्षाेल्लाष के साथ कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें 8 नवजात बच्चियों एवं उनकी माता के साथ केक काटकर तथा बच्चियो को बेबी किट एवं माताओ को मेडिकल किट भेंट स्वरुप देकर खुशियां मनाई गई और कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने के उद्देश्य बताए गए। अधीक्षक डा0 एस० के० चौधरी ने बताया कि कन्याओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे आगामी भविष्य में लड़किया सफलता के स्तर को छू सकती है उनके परिवारनजनो को प्रोत्साहित किया जिससे कन्याओ को लेकर परिवारजनोे की सोच बदली जा सके एवं परिवार जनो को बताया कि बच्ची के पूर्ण रूप से टीकाकरण नियमित समय पर कराया जाना चाहिए। प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शालू द्वारा बताया गया कि माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य बालिका के लिगांनुपात को स्तर एवं शिक्षा पर विशेष महत्तवपूर्ण है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा हेल्पलाइन नंबर आदि के साथ.साथ दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ, बाल विवाह के खिलाफ जागरूक भी किया गया । इस कार्यक्रम में अधीक्षक डा0 एस० के० चौधरी डा0 चैतन्य, महिला चिकित्सक , महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शालू, जिला समन्वयक श्रीमती दीपिका, स्टाफ नर्स,वार्ड आया एवं बच्चियों के परिवार जन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *