अन्न भंडार देवी के मनौना कार्यक्रम में उमड़े हजारों भक्त..

Spread the love

रिपोर्ट ..वसीम

अहरौरा,(मिर्जापुर)। मां भंडारी देवी के मनौना कार्यक्रम में भक्तो का उमड़ा जन सैलाब। मां डोली पर सवार होकर पहुंची ससुराल। डोली संग भक्तो ने मां का लगाया जयघोष। अन्न भंडार की देवी मां भंडारी का मनौना कार्यक्रम मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हजारों भक्तों के उपस्थिति में विधिवत हवन पूजन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। अहरौरा नगर के उत्तरी छोर ग्राम सभा डीह में स्थित अन्न भंडार की देवी शक्तिपीठ स्थल मां भंडारी देवी का मंदिर पहाड़ पर स्थित है। तथा इनका मायका अहरौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बेलखारा स्थित राजा कर्णपाल के पहाड़ी पर स्थित है। मां भंडारी देवी का मनौना कार्यक्रम हजारों वर्षों से परंपरा रही है कि ग्राम सभा डीह के लोग क्षेत्र वासियों के साथ बाजे गाजे एवं डोली लेकर प्रत्येक तीसरे वर्ष नगर भ्रमण करते हुए हजारों की संख्या में बाजे ढोल विशेष वाद्य यंत्रों के साथ डोली लेकर ग्राम सभा बेलखरा स्थित राजा कर्णपाल की पहाड़ी पर पहुंचते हैं । पहुंचने से पूर्व शिउर हनुमान मंदिर के पास हवन कार्यक्रम के बाद पहाड़ी पर विधिवत हवन पूजन मनौना कार्यक्रम संपन्न होता है जिस डोली में मां भंडारी को बैठाकर लाया जाता है उसे फूलों से सजाया जाता है तथा दर्शनीया द्वारा हवन धारा आदि देकर मनाने के बाद डोली में मां भंडारी विराजमान होती हैं कहारों द्वारा डोली उठने से डोली वजनी प्रतीत होता है तभी मां भंडारी को विदाई कराकर लोग वहां से चलते हैं। रास्ते में बेलखारा ,जुडई मार्ग,पीयरवा पोखरा क्षेत्र में हवन हवन पूजन होता है तथा क्षेत्र की महिलाएं मां के पूजन अर्चन में हवन एवं धार देती है तथा देर शाम मंदिर परिसर में मां भंडारी का डोला पहुंचता है हवन के बाद मनौना कार्यक्रम संपन्न होता है ।
ऐसी क्षेत्र में मान्यताएं हैं की वापसी के समय डोला जिस खेतों से मां भंडारी का डोला गुजरता है उसमें फसल सामान्य से अधिक पैदा होता है। मनोना कार्यक्रम में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भक्तों द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया।
मनौना कार्यक्रम मे सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *