रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती



हमीरपुर। व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके बाद उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग न रखा जाए। उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए। बैठक में व्यापरियों द्वारा बिजली कटौती की समस्या, बिजली बिलों का असामान्य रूप से आना तथा नहर बाईपास में नाले का निर्माण, नालों की साफ सफाई, राठ में डॉक्टरों की कमी तथा शहर में अतिक्रमण हटाये जाने आदि के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण तथा नालों की साफ सफाई का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है तथा अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके बाद व्यापारियों की विभिन्न समस्याओ का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निस्तारण कराये जाने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त वाणिज्यकर, उपजिलाधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।