कोठवल कला गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात में 4 घरों को बनाया निशाना

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच। फखरपुर थाने का कोठवल कला गांव एक बार फिर चोरों के निशाने पर है। बीते 1 वर्ष में हुई 7 चोरियों का खुलासा न होने के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है। और चोर लगातार गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहैं है । बीती रात चोरों ने गांव के चार घरों में घुसकर चोरी की घटना घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने चार ग्रामीणों के मकान से नकदी और लाखों रूपये मूल्य के जेवरात की चोरी की।फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठवल कला गांव निवासी भूपेंद्र बहादुर सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह के मकान में चोर घुस गए गए। चोरों ने पीतल और तांबे के बर्तन कपड़े, सोने और चांदी के जेवरात की चोरी। इसके बाद चोर अशोक सिंह, नंद किशोर सिंह और संतोष सिंह के मकान में घुस गए। इनके घर में बक्सा तोड़कर लगभग 23 हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, कपड़ा और बर्तन की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर सभी डायल 112 सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेकिन किसी भी मामले में चोरी का केस दर्ज नहीं किया है। ग्रामीण एक ही रात चार घरों में चोरी के वारदात को लेकर भयभीत हैं। ज्ञातव्य हो कि गांव में चोरी की शुरुआत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। गांव निवासी पत्रकार राहुल सिंह के घर से चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात साफ किए थे। जिसका पुलिस ने मात्र औना पौना खुलासा कर मामले की इति कर ली थी। न तो जेवरातों की बरामदगी हुई थी और न ही वास्तविक चोरों की गिरफ्तार हुई थी। पुलिस की ढिलाई का नतीजा यह रहा कि जिसके बाद से गांव में चोरियों का सिलसिला चल निकला और अब लगातार चोर गांव में चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। गांव में बीती रात की चोरियां मिलाकर अब तक कुल 11 चोरियां हो चुकी हैं पर एक भी चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *