रिपोर्ट- हरीशराज चक्रवर्ती


हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के त्रिसरा देव मंदिर के समीप झांडियो में छिपे दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच चोरी की बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी के ऊपर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज है।
कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर के त्रिसरा देव मंदिर के पीछे झाड़ियों में छिपे बाइक चोरों को पांच बाइकों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि उपनिरीक्षक पंधारी सरोज ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर त्रिसरा देव मंदिर के पीछे से जनपद कानपुर नगर के कठोगर गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र शिवविजय सिंह व कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव निवासी विजय कुमार पुत्र रामनारायण के कब्जे से पांच चोरी की बाइकें जिनमे दो अपाचे, एक स्पेंलेंडर प्लस, एक टीवी एस स्पोर्ट, एक हीरो पैशन प्रो के साथ दो अदद चोरी के मोबाइल, तथा नकद पंद्रह सौ रुपए बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी नीरज के खिलाफ कानपुर नगर में बाइक चोरी के तेरह मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंधारी सरोज, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध नारायण, कांस्टेबल मनोज गुप्ता, जितेंद्र कुमार, बलराम पटेल, शिवांक पटेल, सौरभ सिंह आदि शामिल रहे।