मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 मोती नाला में बस और ट्रेलर की आमने सामने टकर हो गई जिसमे लगभग 10लोग घायल और दो लोग गंभीर बताए जा रहे हे जिसकी जानकारी राहगीरों के द्वारा मोती नाला थाना और 108को दी गई जिसमे घायल लोगो को 108की सहायता से बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया मिली जानकारी अनुसार बस मवई से चिल्फी जा रही थी और ट्रेलर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था पुलिस मामले की जांच में जुटी



