Headlines

मंडला मध्यप्रदेश चौकी हिरदेनगर पुलिस ने बिजली विभाग का फर्जी लाईनमेन बनकर डरा धमकाकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

संवाददाता -भूनेश्वर केवट

घटना का विवरण: दिनांक 20/07/2024 चौकी हिरदेनगर में संजय भांवरे पिता विशराम भांवरे उम्र 26 वर्ष निवासी नकावल ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर बताया कि आज शाम एक व्यक्ति आकर मेरे घर पर लगे बिजली के मीटर को चेंक करने लगा तो मैंने उस व्यक्ति को टोकते हुये पूछा कि आप कौन हो तो उसने अपना नाम राकेश सिरसाम बताया एवं अपने आप को बिजली विभाग का लाईनमेंन होना बताया एवं मेरे घर के बिजली कनेक्शन के मीटर को चेंक करते हुये बोला कि तुम्हारा मीटर खराब है तुम लोग चोरी से लाईट जला रहे हो एवं मोटर पंप चला रहे हो तुम्हे दो हजार रूपये लगेगे नहीं तो मैं तुम्हारी लाईन काट दूंगा एवं बिजली विभाग में चोरी का केश बना दूंगा। मैंने अपने गांव के लोगो एवं बिजली विभाग के कर्मचारी जगदीश जवारिया को बुलवाया तो जगदीश जवारिया द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति राकेश सिरसाम हमारे बिजली विभाग का कर्मचारी नही है। उक्त रिपोर्ट पर से प्रथम दृष्टया आरोपी राकेश उर्फ चिंकू सिरसाम पिता रामस्वरूप सिरसाम निवासी गुडा अंजनिया पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर जिला मण्डला का कृत्य धारा 319(2),308 (2) बीएनएस के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें नकबजनी का एक एवं आर्म्स एक्ट के तहत दो अपराध हैं।
कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, चौकी प्रभारी हिरदेनागर एएसआई रामकृष्ण बघेल, शिव शंकर राजपूत प्रधान आरक्षक केहर सिंह, देवी सिंह, महेश यादव, आरक्षक देवेंद्र रैदास, देवेंद्र कटरे एवं दया टंडिया शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *