संवाददाता -भूनेश्वर केवट
मण्डला – बिनैका तिराहा स्थित अक्षरधाम कॉलोनी के रहवासी इन दिनों अपने कॉलोनाईजर सत्यप्रकाश जायसवाल से परेशान चल रहे हैं। यहॉ वहॉ शिकायतों का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि इस कॉलोनी का भव्य शुभारंभ 29 मार्च 2018 को हुआ था। इस दौरान कॉलोनाईजर द्वारा आकर्षक लोभ लुभानी सुविधाओं का वायदा कर मनचाही कीमत पर प्लॉट बेंचे गये थे। अब इस कॉलोनी में 50 से अधिक मकान में लोग रह रहे हैं और अन्य मकान निर्माणाधीन हैं। कॉलोनी में जो सुविधा देने का वायदा किया गया था वो सुविधा तो दिखाई नहीं दे रही हैं। पोल खडे हैं और स्ट्रीट लाईट का पता नहीं फिर भी यहॉ के रहवासी शान्ति से रह रहे हैं। जिसके चलते दिनांक 17.03.2020 को तत्कालीन एसडीएम द्वारा उक्त कॉलोनी को पूर्णता प्रमाण पत्र दे दिया गया। नियमानुसार इसके उपरांत कॉलोनाईजर को उक्त कॉलोनी स्थानीय निकाय के हेण्डओवर कर दिया जाना चाहिए था लेकिन अभी तक ऐंसा नहीं किया गया है जिससे यहॉ के रहवासी अन्य अनेकों सुविधाओं से वंचित हैं। और अब कॉलोनाईजर द्वारा इस कॉलोनी के पीछे अन्य जमीन खरीदी गई है जिसमें अक्षरधाम वैध कॉलोनी का हिस्सा बताकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है और यहॉ पर बनी बाउण्ड्री वॉल को तोड दिया गया है। जिससे यहॉ के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अनाधिकृत वाहन एवं लोगों का आना जाना कॉलोनी के अंदर हो रहा है इससे पीडित होकर कॉलोनी वासियों द्वारा दिनांक 25.06.2024 को कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत की गई है



