Headlines

सड़कों के गड्ढों पर भरा बारिश का पानी, खतरनाक हुआ सफर,अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच। बारिश के बाद बाबागंज चौराहा से गोविंदापुर जाने वाला मार्ग की स्थिति बदतर हो गई है। बाबागंज चौराहा से लेकर गोविंदापुर, कुम्हारनपुरवा, मोहरना, कुसौर तक सर्वाधिक खराब हालत है। जो की सड़क पहले से ही गड्ढों में तब्दील है। और बारिश के दिनों इस पर पानी इखट्टा हो जाता है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त मार्ग की दूरी करीब पांच किमी है। जो आवागमन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। बाबागंज चौराहा, गोविंदापुर, कौरेमऊ, सगरापुरवा, लालगढ़हा, अहिरौरा, माफी, कुम्हारनपुरवा, मोहरना, कुसौर आदि गांवों को जोड़ती है।और बारिश के दिनों में स्कूल जाने वाले बच्चे और अध्यापकों को भी बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता है गोविंदापुर के पास मार्ग गड्ढों में तब्दील है। बरसात में इसकी स्थिति बहुत ही दायनीय हो गई है। लगभग एक हफ्ते से लगातार बारिश होने के बाद सड़क के बीच जलभराव हो गया है। जिसके कारण राहगीरों का आवागमन कष्टदायक हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल चलने वाले राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चे तो अकसर उस गड्ढे में गिरते रहते हैं। और कई लोग इस गड्ढे की वजह से चोटिल भी हो गए हैं ग्रामीण का कहना है की इसकी शिकायत कई बार की गई है और इसकी मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव के चलते सड़क पर चलना बहुत ही गंभीर समस्या है। थोड़ी सी चूक से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग को बरसात से पहले ठीक करा दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। ग्रामीणों ने कहा कि जब भी हल्की बारिश होती है। तो यहां की स्थिति दायनीय बन जाती है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों और सदर विधायक, और सांसद, व एम.एल.सी से जलजमाव की समस्या दूर कराने के साथ सड़क की स्थिति ठीक कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *