Headlines

जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान द्विव्यांग फरियादी ने लगायी आर्थिक सहायता की गुहार

Spread the love

जिलाधिकारी ने प्रकरण का तुरंत संज्ञान लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी को दिया निर्देश

TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रतिदिन के तरह ही कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थी विजय बहादुर पुत्र चिरागी ग्राम मक्कनपुरवा, दा0 सेमरी चकपिहानी, भिनगा के द्वारा अपने पुत्र दिनेश कुमार जो कि एक हाथ से दिव्यांग है, के इलाज हेतु आर्थिक सहायता हेतु गुहार लगायी गई। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र का इलाज काफी दिनों से चल रहा है और अबतक काफी रूपये भी इलाज में खर्च किये जा चुके है। डाक्टरों के मुताबिक अभी और इलाज चलेगा। प्रार्थी ने बताया कि वह बहुत ही गरीब घर से है तथा आय का कोई स्त्रोत नही है। प्रार्थी अपने लड़के के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिलाधिकारी से गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रार्थी के प्रकरण का तुरंत संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देशित किया। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि प्रार्थी का आयुष्मान कार्ड नही बना है, तो तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रार्थी को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज भी मुहैया हो सके।

इसके अलावा जनता दर्शन में जिलाधिकारी को 20 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थे, इन शिकायतों को तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *