Headlines

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-आफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में ई-आफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समीक्षा में शासन की मंशानुरूप समस्त अपेक्षित कार्यवाहियों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए पत्रावलियों का परिचालन ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कागजों की बचत करना है इसके साथ शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय निर्धारित दस्तावेज को खोलकर देखा जा सकता है। जिससे भविष्य में पेपरलेस कार्य को बढ़ावा दिया जा सके।ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रथम चरण में राजस्व विभाग को जोडा जा रहा है और अन्य विभागों को भी जोड़ा जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव द्वारा ई-आफिस की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *