ब्यूरो रिपोर्ट TNI – 24 शिवम सिंह बहराइच





(ग्राम प्रधान व जिम्मेदार की मिली भगत से विकास योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट)
शिवपुर/बहराइच-
जनपद के विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पंचायत चौकसाहार में विकास की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से दयनीय हो गई हैं। ग्राम पंचायत चौकसाहार के गाँवो की दशा काफी दयनीय हालत में है। ग्राम पंचायत में नालियों का निर्माण कुछ माह पहले करवाया गया था जो पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे पानी नालियों में न होकर ग्रामीणों के घरों तक बहता है। नाली निर्माण के धान में जमकर भ्रष्टाचार करके अपनी जेब भरी गई है। नालियों को रास्ते से लगभग एक फुट ऊपर करके बना दिया गया जिससे पानी नालियों में नहीं जा पता है। नाली निर्माण में मानक विभिन्नताओं की सारी हदें पार की गई है और जमकर बंदरबाँट हुआ है।कई स्थानों पर नालियाँ क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव के रास्ते बदहाली का दंश झेल रहे है। नाली का गंदा पानी रास्तों पर भर जाता है।गाँव में साफ सफाई की व्यवस्था का आलम कुछ ऐसा है, जो सदियों पुरानी व्यवस्था से बदतर जैसे हालात बने हुए हैं। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के न आने, साफ सफाई न होंने की वजह से गांव के स्वच्छता की व्यवस्था अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। नालियां भरी पटी हुई हैं, जबकि विकास खंड से इन कार्यों के लिए मोटी रकम ग्राम पंचायत में खर्च हुई है, जमीनी हकीकत में विकास की दुर्दशा है। यदि निष्पक्षता के साथ ग्राम पंचायत में खर्च हुए सरकारी धन की जांच कर ली जाए तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होना निश्चित है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शिवपुर राजेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उनके द्वारा अवगत करवाया गया कि सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि टूटी नालियों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा तो वहीं कचरे के लगे ढेरों दे रहे संक्रमण के रोगों को दावत। आखिर जिम्मेदार क्यों बने हैं मौन?क्या होगी निष्पक्ष जांच और संबंधितों पर कार्यवाही?