Headlines

ग्रामीण गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर,गांव रास्ते पर पानी भराव की समस्या

Spread the love

ग्राम प्रधान व जिम्मेदार की मिली भगत से विकास की चढी बलि

TNI – 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

शिवपुर बहराइच। विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पंचायत चौकसाहार में विकास की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से दयनीय हो गई हैं। ग्राम पंचायत चौकसाहार के गाँवो की दशा दयनीय हालत में है। ग्राम पंचायत में नालियों का निर्माण कुछ माह पहले करवाया गया था जो पूरी तरह से टूट चुकी है और रास्ते से लगभग एक फुट ऊपर करके बना दिया गया। जमकर हुआ खेल जिससे नालियों के बजाए रास्तों पर पानी भरा रहता है। कई स्थानों पर नालियाँ क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव के रास्ते बदहाली का दंश झेल रहे है। नाली का गंदा पानी रास्तों पर भर जाता है।गाँव में साफ सफाई की व्यवस्था का आलम कुछ ऐसा है, जो सदियों पुरानी व्यवस्था के जैसे हालात बने हुए हैं। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के न आने, साफ सफाई न होंने की वजह से गांव के स्वच्छता की व्यवस्था बेकार है। नालियां भरी पट्टी हुई हैं, जबकि विकास खंड ने कार्यों के लिए मोटी रकम ग्राम पंचायत में खर्च हुई है, जमीनी हकीकत में विकास की दुर्दशा है। यदि निष्पक्षता के साथ ग्राम पंचायत में खर्च हुए सरकारी धन की जांच कर ली जाए तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होना निश्चित है। ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *