राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। शहर के एक मोहल्ले में बीते 24 घंटे से तेज बदबू आने की शुरुआत हुई तो मोहल्ले के लोगो ने किसी अनहोनी की संभावना जताते हुये पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने की सूचना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक कन्नौज शहर के ग्वाल मैदान मोहल्ला स्थित एक मकान में अरुण मिश्रा का मकान है। इस मकान में अधिक उम्रदराज होने के बाद भी करीब 72 वर्षीय अरुण अकेले ही रहते हैं।
इनके दो पुत्र जिनमें एक अमेरिका जबकि दूसरे बैंगलोर में रहते हैं।
बताते चलें कि बीते दो दिनों से अंदर से बंद इस मकान से कुछ बदबू आने की शुरुआत हुई तो इधर से गुजरने वाले लोगो ने कुछ अधिक ध्यान नहीं दिया। बुधवार को जब मकान से बदबू आने का सिलसिला तेजी से आने का शुरू हुआ तो आसपास के लोग अनहोनी घटना को लेकर सशंकित नजर आये। आनन फानन में घटना को सूचना से पुलिस को अवगत कराया गया। जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी कमलेश कुमार कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस ने किसी प्रकार मकान का अंदर से बंद दरवाजा खुलवाया तो मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ दंग रह गई।
पता चला कि इस घर में अकेले रहने वाले अरुण की बॉडी जमीन पर पड़ी थी।
शुरुआती जांच में सीओ सिटी कमलेश कुमार ने घटना को लेकर बताया कि, घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग शायद पानी की बाल्टी लेकर गिर गये होंगे और इसके बाद उनकी मौत हो गई। करीब 70 घंटे पहले बुजुर्ग की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुये मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक के बाहर रह रहे बेटों को भी पुलिस द्वारा घटना की सूचना से अवगत करवा दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम किये जाने के बाद रिपोर्ट आने पर ही घटना की सही तस्वीर सामने आ सकेगी।
घटनाक्रम के दौरान उपरोक्त मोहल्ले में लोगों की भीड़ लगी रही।

