रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।


बागपत।
-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शासन की मनरेगा योजना के अंतर्गत आज ग्राम डौला में खेल के मैदान में 2022-23 में यह परियोजना वृक्षारोपण के लिये विकासखंड की तरफ से बनाई गई थी जिसके क्रम में आज वृक्षारोपण का सत्यापन किया जिसमें करीब 200 पौधे लगाए गए थे जिसमें से सौ सवा सौ पौधे नष्ट पाए गए जिन्हें जिलाधिकारी ने उन्हें गड्ढे खोदकर पुनः पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए जिसके लिए शासन द्वारा तीन वर्षों के लिए 55हजार रुपए गड्ढे खोदने व पौधों के रखरखाव लिए दिए गए थे जो पौधे नष्ट हो गए हैं उन्हें बरसात के समय पुन लगाया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा श्रम से जो रोजगार मिल सकता है यह बहुत महत्वपूर्ण है जो प्रतिदिन 237 रुपए मनरेगा मजदूरी मनरेगा के श्रमिक को मिल जाती है श्रमिकों के लिए योजना के प्रति ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
जनपद का वर्ष 2023 -24 का लक्ष्य 63000 का था जिसमें 43000 का ही सदुपयोग किया गया 20000 का मंडेज का मनरेगा का सदुपयोग नहीं किया गया जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, 2024 -25 में जो शासन से लक्ष्य मिले उससे कम कार्य नहीं होना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिल जाए और जो क्षेत्र में अब स्थापना सुविधा के कार्य जैसे वृक्षारोपण ,नाली, चक रोड है उनका भी लोगों को कार्य मिलेगा जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और उन्हें एक धनराशि भी प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा योजना के कार्यों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी क्षेत्र में कार्य किए गए हैं वे सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से होने चाहिए मनरेगा के कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा डॉक्टर अजीत सिंह ,खंड विकास अधिकारी पिलाना अनुज मिश्रा उपस्थित रहे।