किसानआंदोलन सिर्फ पंजाब का-जनरल वी के सिंह

Spread the love

बागपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने किसान आंदोलन को ले कर बड़ा बयान दिया है केंद्रीय ममतरी ने कहा की जो तस्वीरें निकल कर आ रही है उनसे ऐसा लग रहा है की ये किसान आंदोलन नहीं कुछ और ही है वैसे भी ये आंदोलन सिर्फ पंजाब का है और फ्री फसल पर एकदम से msp सम्भव नहीं है पहले से ही 22 फसलों पर msp लागु है और किसानो की मांग के अनुसार एकदम से msp लागु करना सम्भव भी नहीं है इसके लिए समय चाहिए केंद्रीय मंत्री ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार किसानो की हितेषी है अगर किसान सम्मान निधि और किसानो को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को जोड़ दिया जाये तो रक्षा बजट से भी ज्यादा क़ृषि को मिल रहा है केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह आज सुबह बागपत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूरेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री ने परशुराम तपोस्थली परशुराम खेड़ा मे चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीओं का भी निरिक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *