बिना परमिट काट डाले सागौन बेस्किमती पेड़ ग्रामीणों ने लगाया मिलीभगत का आरोप

Spread the love

बहराइच में मिलीभगत का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है जिससे लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की नाक के नीचे कांटे हरे भरे सागवान के बेस कीमती पेड़ काट डाले
पूरा मामला बहराइच के भवानियापुर दुर्गापुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग के बगल का है जहां पर रात भर चलता रहा अवैध पेड़ों पर आरा लगभग एक दर्जन से अधिक सागवान के पेड़ों की हो गई कटाई और किसी भी अधिकारी नही लगी थोड़ी भी भनक नहीं लग सकी ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया है स्थानीय वरिष्ठ नागरिक बताते है की आठ दस साल से नानपारा रेंजरी में कुर्सी पर जमे अधिकारी से अब नही संभाल पा रही कुर्सी
बहराइच के तेज तर्रार डीएफओ साहब नहीं डाल रहे हैं अपने अधिकारियों पर नजर डीएफओ की आंख में धूल झोंक कर जमकर चल रही क्षेत्र में कटान लकड़ी माफियाओं के आगे सरकारी तंत्र लाचार नजर आ रहा है
अवैध पेड़ काटने के मामले में शिकायत पर अपने कर्मचारियों पर बरसे रेंजर अधिकारीअवैध पेड़ काटने के मामले में नानपारा एसडीओ अशोक कुमार ने कार्रवाई करने की कही बात नानपारा वन क्षेत्र के भावनियापुर दुर्गापुर का मामला।

TNI- 24- संवाददाता /मेराज अहमद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *