बहराइच में मिलीभगत का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है जिससे लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग की नाक के नीचे कांटे हरे भरे सागवान के बेस कीमती पेड़ काट डाले
पूरा मामला बहराइच के भवानियापुर दुर्गापुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग के बगल का है जहां पर रात भर चलता रहा अवैध पेड़ों पर आरा लगभग एक दर्जन से अधिक सागवान के पेड़ों की हो गई कटाई और किसी भी अधिकारी नही लगी थोड़ी भी भनक नहीं लग सकी ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया है स्थानीय वरिष्ठ नागरिक बताते है की आठ दस साल से नानपारा रेंजरी में कुर्सी पर जमे अधिकारी से अब नही संभाल पा रही कुर्सी
बहराइच के तेज तर्रार डीएफओ साहब नहीं डाल रहे हैं अपने अधिकारियों पर नजर डीएफओ की आंख में धूल झोंक कर जमकर चल रही क्षेत्र में कटान लकड़ी माफियाओं के आगे सरकारी तंत्र लाचार नजर आ रहा है
अवैध पेड़ काटने के मामले में शिकायत पर अपने कर्मचारियों पर बरसे रेंजर अधिकारीअवैध पेड़ काटने के मामले में नानपारा एसडीओ अशोक कुमार ने कार्रवाई करने की कही बात नानपारा वन क्षेत्र के भावनियापुर दुर्गापुर का मामला।

TNI- 24- संवाददाता /मेराज अहमद बहराइच