बहराइच: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बौंडी थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही लोगों से बिना किसी दबाव व खौफ के मतदान करने की अपील की। इसके अलावा चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी या अराजकता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बुधवार को तेज तर्रार बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च से,बौंडी, अमवा तोतारपुर चौराहा,खैराबाजार,कोदही,नंदवल,जैतापुर, बाजार सहित विभिन्न गांव से होते हुए बौंडी थाना पर संपन्न हुआ। तेज़ तर्रार बौंडी एसओ अंजनी कुमार राय ने कहा कि समाज में भाईचारा और एकता का मिसाल बना अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी नागरिक रमजान शरीफ होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ खड़ा है। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक अनुराग सिंह,संजय सिंह, सुशील कुमार,विवेकधर द्विवेदी, रामगोपाल वर्मा समेत मौजूद रहें।
