बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।

बिजनौर/चांदपुर:- चांदपुर पुलिस द्वारा आज एक एससी एसटी एक्ट के अभियुक्त को आल्हा कत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मीरापुर खादर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर निवासी एक व्यक्ति रविंद्र पुत्र उमराज सिंह द्वारा थाना चांदपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि मृतक का सगा भाई लवसीत उर्फ भूरे अंकित कुमार ,उत्तम ,छविंदर पुत्रगढ़ मुकेश निवासीगढ़ ग्राम मीरपुर खादर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर सचिन पुत्र काली निवासी ग्राम भगौड़ा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर भूपेंद्र पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम तखपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर नवीन पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम मीरपुर खादर जनपद बिजनौर द्वारा एक राय होकर वादी के भाई राजेश उर्फ डब्बू पुत्र उमराव सिंह निवासी ग्राम मीरपुर खादर जनपद बिजनौर को जान से मारने की नीयत से गोली मारने जिससे उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में दिनांक 9 मार्च 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 113 /24 धारा 147, 148 ,149, 302 भारतीय दंड संहिता व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कराया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 9 मार्च 2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित मुख्य अभियुक्त लवसीत उर्फ भूरे पुत्र निवासी ग्राम मीरपुर खादर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर तथा खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई सेक्स अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है विधि कार्यवाही प्रचलित है।