कायमगंज /फर्रुखाबाद
मालगाड़ी में महिला की साड़ी फस गई जिससे झटके में उसकी जान चली गई ।दरअसल आपको बता दे कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव किन्दर नगला निवासी 74 वर्षीय महिला रेवती पत्नी जंग बहादुर बीते दिनों अपनी नातिन के घर गुरसहायगंज गई थी । जहां से वह आज ट्रेन द्वारा लौटकर कायमगंज स्टेशन पर पहुंची तभी ट्रैक पार कर रही थी । इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से मालगाड़ी आ गई , जिसमें उसकी साड़ी फस गई ।लगभग मालगाड़ी में फंसकर महिला 20 मीटर तक आगे घिसटिती चली गई । जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई । क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ शव जीआरपी पुलिस स्टेशन पर लेकर पहुंची । जहां शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया ।जानकारी देते हुए महिला के पुत्र ने बताया कि वह बीते दिनों रिश्तेदारी में गई थी । जहां से आज वापस घर के लिए लौट रही थी ।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया ।
