रिपोर्ट -एकरार खान


पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गाजीपुर। कासिमाबाद ब्लॉक के ग्राम सभा महुवारी निवासी समाजसेवी अनुराग सिंह “जेलर” द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण किया गया।
इस अभियान के तहत महुवारी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में दर्जनों पौधे रोपे गए। अनुराग सिंह ने इस मौके पर कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। बिना पेड़ के जीवन की कल्पना भी असंभव है।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक पेड़ माँ के नाम” योजना एक प्रेरणादायक पहल है, लेकिन हमें इसे राजनीति से जोड़ने के बजाय पर्यावरण और भावनात्मक जिम्मेदारी से जोड़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण करें।
स्थानीय ग्रामीणों ने अनुराग सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान कुलभूषण सिंह, मुकेश सिंह , सतीश चंद्र हरिचन्द्र ,रिंकू, प्रताप चौहान, सुधु बिन्द, भीम बिन्द , ओम नारायण बिन्द लव कुमार बिंद चतुरी बिन्द वीरेंद्र बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।