शारिक खान की रिपोर्ट


जिला चिकित्सालय रामपुर आजकल अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सुर्खियों में हैं इसी क्रम में आज बुधवार को पूर्व विधायक संजय कपूर ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ चिकित्सालय का भ्रमण किया। पूर्व विधायक द्वारा बताया गया कि वह चिकित्सालय में हो रहे बेहतरीन कार्यों को सुनकर आज वह स्वयं जायजा लेने आए हैं उन्होंने वार्ड में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी वार्ड में जाकर तीमारदारों से ली, पुरानी बिल्डिंग के कायाकल्प को देखकर बोल उठे की पिछले कयी वर्षो से इसका कार्य अधूरा था जोकि डॉ डीoकेoवर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही करा दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस समय चिकित्सालय में उच्चतम स्तर की सुविधाएं दी जा रहीं हैं, साफ़-सफाई भी उच्च स्तर की है, मरीज एवं उनके तीमारदारों के बैठने के लिए बेहतर सुविधा है जिसका सारा श्रेय डॉ डीoकेo वर्मा एवं उनकी टीम को जाता है और वह आशा करते हैं कि अधीक्षक महोदय के मार्गनिर्देशन में जिला चिकित्सालय अनेक ऊचाईयों को छुएगा