रिपोर्ट -एकरार ख़ान


गाज़ीपुर मनिहारी मण्डल द्वितीय क़े हंसराजपुर में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती श्रद्धा, गौरव व प्रेरणा के भावों के साथ मंडल उपाध्यक्ष रणधीर कुमार के आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा श्री शैलेश राम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। और बताया कि भाजपा में ही दलितों का सम्मान है उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले हम गैस चूल्हा बड़े घरों में देखे थे आज हम सभी के घरों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा मौजूद है। आज बिजली सभी के घरों में उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनिहारी द्वितीय रिपुंजय गुप्ता संचालन दीपक सिंह ने किया और बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से युवापीढ़ी को डॉ. मुखर्जी के आदर्शों, उनके जीवन और भारत की अखंडता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश दुबे, सुशील सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता )राजेश सिंह (पूर्व मंडल अध्यक्ष )अशोक सिंह झब्बल (किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष) दीपक सिंह,राकेश सिंह, अशोक यादव,रणधीर कुमार, नवनीत सिंह,राजू मिश्रा,रामजी गुप्ता,विनीत तिवारी,विनोद कश्यप, गोदावरी देवी, सविता सिंह, चंद्रिका यादव, आदि लोग मौजूद रहे।